15 से 18 वर्ष उम्र के 650 छात्र-छात्राओं सहित 100 लोगों को लगा बूस्टर डोज

15 से 18 वर्ष उम्र के 650 छात्र-छात्राओं सहित 100 लोगों को लगा बूस्टर डोज

रजौन, बांका : इंटरमीडिएट की फाइनल परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी एवं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 तक होने जा रही है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के खतरे से निपटने के लिए सरकार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग सार्थक पहल पर 15 से 18 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखते हुए 15 से 17 जनवरी तक प्रखंड के सभी माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में विशेष कैंप करते हुए कोरोना का कोवैक्सीन लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया सोमवार तीसरी दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं अन्य चिन्हित 18 स्थानों पर में 15 से 18 वर्ष उम्र के 650 छात्र-छात्राओं को कोवैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है। वहीं, जिन लोगों ने दूसरा डोज 9 माह पूर्व ले लिया था, वैसे सौ लोगों को तीसरा डोज बुस्टर के रूप में दिया गया है। सरकार एवं शिक्षा विभाग कोरोना के खतरे से निपटने के लिए इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक छात्र छात्राओं को परीक्षा के पूर्व कोवैक्सीन लगवा रहे हैं। एक भी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 15 से 18 वर्ष उम्र के छात्र-छात्राएं कोवैक्सीन वंचित नहीं रह जाए। इसके लिए बीडीओ राजकुमार पंडित ने बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा सहित सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रधानों को पत्र प्रेषित करते हुए सफलता पूर्वक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को टीका लगवाने के लिए सार्थक पहल करने के लिए कहा गया है। सोमवार को चिन्हित केंद्रों पर पहुंचकर बीडीओ राजकुमार पंडित, सीएचसी प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन जायजा लिया है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि सोमवार को अंतिम दिन माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को लगाने का डेट था। इसके बाद भी शेष छूटे हुए इंटर एवं मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को भी मंगलवार 18 जनवरी से भी चिन्हित स्थानों पर को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments