15 से 18 वर्ष उम्र के 790 छात्र-छात्राओं को लगा कोवैक्सीन टीका

15 से 18 वर्ष उम्र के 790 छात्र-छात्राओं को लगा कोवैक्सीन टीका

रजौन, बांका : इंटरमीडिएट की फाइनल परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी एवं मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 तक होने जा रही है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के खतरे से निपटने के लिए सरकार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग सार्थक पहल पर 15 से 18 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखते हुए 15 से 17 जनवरी तक के अभियान को आगे बढ़ाते हुए 20 जनवरी गुरुवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेड क्वार्टर रजौन सहित 28 चिन्हित स्थानों पर 790 छात्र-छात्राओं, युवक, युवतियों, किशोर किशोरियों के बीच को वैक्सीन का टीका लगाया गया है। प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि जिन लोगों ने दूसरा डोज 9 माह पूर्व ले लिया था, वैसे 60 लोगों को तीसरा डोज बुस्टर के रूप में दिया गया है। सरकार एवं शिक्षा विभाग कोरोना के खतरे से निपटने के लिए इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक छात्र छात्राओं को परीक्षा के पूर्व कोवैक्सीन लगवा रहे हैं। इस मौके पर एएनएम लीलू भारती, सुलोचना, अमिषा आदि टीका लगवाने एवं पोर्टल पर अप-टू-डेट करने में लगी हुई थी।
रिपोर्ट :केआर राव 

Post a Comment

0 Comments