वोल्टास कंपनी द्वारा एसपी गिरिजा आईटीआई कॉलेज लकड़ा में 21 जनवरी को कैम्पस सेलेक्शन का होगा आयोजन

वोल्टास कंपनी द्वारा एसपी गिरिजा आईटीआई कॉलेज लकड़ा में 21 जनवरी को कैम्पस सेलेक्शन का होगा आयोजन

रजौन, बांका : एसपी गिरिजा आईटीआई लकड़ा,रजौन परिसर में 21 जनवरी शुक्रवार को वोल्टास कंपनी के द्वारा कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन किया जा रहा है। एसपी गिरिजा आईटीआई कॉलेज लकड़ा निर्देशक राजेश कुमार रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि 21 जनवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक वोल्टास कंपनी द्वारा कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन किया गया है। केंपस सिलेक्शन मैं सेलेक्ट किए गए इच्छुक उम्मीदवारों को वोल्टास कंपनी द्वारा 15 हजार 100 रुपए सैलरी के साथ साथ रहने, खाने, मेडिकल आदि की सुविधा दी जाएगी। ऐसी स्थिति में इच्छुक उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक कागजात आदि के साथ 21 जनवरी शुक्रवार को निर्धारित समय 11 से 4 तक हर हाल में पहुंचने के लिए कहा गया है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments