शंभुगंज में 500 से अधिक किशोरों ने लगवाए कोरोना राहत टीका

शंभुगंज में 500 से अधिक किशोरों ने लगवाए कोरोना राहत टीका

 शंभुगंज ( बांका ) : सोमवार को प्रखंड में किशोरों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें करीब 500 से अधिक किशोरों ने टीका लगवाया  प्रखंड के कुर्मा,शंभुगंज,प्रतापपुर, कसबा इत्यादि कूल 21 विद्यालय परिसर में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया सभी केंद्रों पर दो एएनएम की नियुक्ती की गई  बीडीओ,सीओ के अलावे अस्पताल प्रभारी डा अजय शर्मा,प्रबंधक संजय कुमार केंद्रों का मानिटरिंग करते दिखे  प्रबंधक ने बताया कि कई विद्यालयों में प्रधान द्वारा टीकाकरण में विशेष रूचि नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन ग्राफ गिर गया कहा कि किशोरों के लिए वैक्सीनेशन का काम लगातार होगा ,जबकि अस्पताल में बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज का काम जारी है।


Post a Comment

0 Comments