आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी में इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा में 570 परीक्षार्थियों ने लिया भाग, माध्यमिक विद्यालयों में मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा प्रारंभ

आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी में इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा में 570 परीक्षार्थियों ने लिया भाग, माध्यमिक विद्यालयों में मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा प्रारंभ

रजौन, बांका: आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी में इंटरमीडिएट कला एवं विज्ञान परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से चल रही थी, जो गुरुवार 20 जनवरी को संपन्न हो गया है। आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी के प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि प्रैक्टिकल की परीक्षा में विज्ञान में 320 एवं कला में 250 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा लेने के लिए वीक्षक के रूप में प्रोफेसर मनोज दास, सुनीता कुमारी, प्रभाकर प्रसाद सिंह, राजीव चौधरी, प्रोफेसर अनिल कुमार राव, आनंदी यादव आदि को लगाया गया था। कॉलेज प्राचार्य ने बताया एक फरवरी से इंटर एवं 17 फरवरी से होने जा रहे मैट्रिक की परीक्षा के लिए भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। मालूम हो विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रजौन प्रखंड मुख्यालय के इर्द गिर्द दीप नारायण सिंह कॉलेज भूसिया, आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी, इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी एवं शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल को इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी सहित प्रखंड के सभी माध्यमिक विद्यालयों में गुरुवार से मैट्रिक परीक्षार्थियों का प्रैक्टिकल परीक्षा प्रारंभ हो गई है। उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी प्राचार्य कुमार दिनकर ने दी है। राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी में प्रथम दिन करीब दो सौ मैट्रिक की परीक्षार्थियों ने प्रैक्टिकल की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं।

रिपोर्ट :केआर राव 

Post a Comment

0 Comments