इंटर एवं मैट्रिक की सफलता पूर्वक परीक्षा के लिए रजौन के 676 शिक्षकों मिला ड्यूटी पत्र

इंटर एवं मैट्रिक की सफलता पूर्वक परीक्षा के लिए रजौन के 676 शिक्षकों मिला ड्यूटी पत्र

रजौन, बांका : इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी एवं मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होने जा रही है। इसको लेकर रजौन प्रखंड के 676 प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को ड्यूटी पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी पवन कुमार ने जारी किया है। बीआरसी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा संपन्न कराने के लिए वीक्षक के रूप में माध्यमिक विद्यालय के 113, मध्य विद्यालय 141, उत्क्रमित मध्य विद्यालय 184, प्राथमिक विद्यालय 116 एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के 92 शिक्षकों को ड्यूटी नियुक्ति कमान पत्र सौंपा गया है। ड्यूटी पर तैनात किए गए वीक्षकों का पहला प्रशिक्षण 28 जनवरी एवं दूसरा प्रशिक्षण मैट्रिक परीक्षा को लेकर 15 फरवरी निर्धारित की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के कई ऐसे प्रारंभिक विद्यालय है जहां घोर शिक्षकों की कमी है।वैसे कई विद्यालयों से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा के लिए वीक्षक के रूप में कर दी गई है। जबकि प्रखंड के कई प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय है जहां तीन -चार से भी अधिक शिक्षक रहने के बाद भी एक भी शिक्षकों को नहीं लगाया गया है। इस कारण शिक्षक संघ के नेताओं एवं शिक्षकों ने इसकी घोर अनदेखी करने की बात कही है। पूछे जाने पर बीआरपी संजय कुमार झा ने बताया यह जिला द्वारा दो-तीन वर्ष पुराने अपलोड सूची के अनुसार देती है। बीआरसी स्तर से इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा के लिए प्रति वर्ष समय पर सूची उपलब्ध करा दी जाती है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments