मारपीट कर ट्रैक्टर छीनने का आरोप मामला पहुंचा थाना

मारपीट कर ट्रैक्टर छीनने का आरोप मामला पहुंचा थाना

 शंभूगंज (बांका): प्रखंड क्षेत्र के चकरतनी गांव के विकास कुमार ने रामचुआ गांव के युवक पर मारपीट कर जबरन ट्रैक्टर छीन लेने का आरोप लगाया है । पीड़ित ने बताया कि गुरूवार की शाम चकरतनी बहियार में ट्रैक्टर द्वारा एक किसान का धान फसल तैयारी कर रहे थे । इस बीच रामचुआ गांव के नीरज कुमार कुछ साथियों के साथ पहुंचे , और मारपीट करते हुए जबरन ट्रैक्टर लेकर भाग गया । पीड़ित ने नीरज कुमार सहित अज्ञात आधे दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है । वहीं नीरज कुमार ने बताया कि विकास कुमार ने फाइनेंस कंपनी से किश्त पर ट्रैक्टर ली थी । उस वक्त उस कंपनी में खुद काम करते थे । जब विकास द्वारा समय पर किश्त जमा नहीं किया गया तो राशि जमा करने के लिए दबाब बनाया । जिसके चलते विकास द्वारा झूठा आरोप लगाया गया । थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि फाइनेंस कंपनी से रूपये लेन - देन का ममला है । बताया कि ट्रैक्टर थाना परिसर में जब्त है , और मामले की जांच की जा रही है ।


Post a Comment

0 Comments