शारीरिक शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा गया पत्र

शारीरिक शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा गया पत्र

रजौन, बांका : प्रखंड क्षेत्र के नवनियुक्त शारीरिक शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने पत्र लिखा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका को दिए पत्र में उन्होंने कहा है कि शारीरिक शिक्षक जिसका नियोजन 27 अगस्त 2021 को रजौन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में हुआ है विभागीय शिथिलता के कारण वेतन अद्यतन नहीं हुआ है। बगैर वेतन लिए कई शिक्षक सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं। प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने क्षोभ प्रकट किया है, जबकि ऐसे शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी हो चुका है संघ के प्रधान सचिव श्री यादव ने इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments