बालू से लदी ट्रैक्टर जब्त

बालू से लदी ट्रैक्टर जब्त

रजौन, बांका: गुप्त सूचना पर बुधवार की शाम दीवा गस्ती के क्रम में मुख्य सड़क मार्ग टेकनी मोड़ के समीप बालू से लदी ट्रैक्टर को जब्त सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा ने किया है। थाने में मामला सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा के बयान पर दर्ज थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने की हैं। मौके का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है। ग्रामीणों एवं चौकीदारों द्वारा दी गई जानकारी पर अवैध बालू उठाव, परिवहन एवं बिक्री करने के आरोप में काजू यादव, रविन्द्र यादव, कुरबा यादव एवं गांधी यादव को आरोपित किया गया है। बालू से लदी लाल रंग की ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना अभिरक्षा में रखा गया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments