कार्यक्रम पदाधिकारी मनोहरलाल ने प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया के साथ किया बैठक

कार्यक्रम पदाधिकारी मनोहरलाल ने प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया के साथ किया बैठक

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभूगंज(बांका): प्रखंड मनरेगा परिसर में शनिवार को कार्यक्रम पदाधिकारी मनोहरलाल ने प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया के साथ बैठक किया जिसमें वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर लाने पर बल दिया  बताया कि वैसे किसान जो निजी जमीन पर मतस्य पालन,वृक्षारोपण,गौ पालन , बकरी-मूर्गी पालन करना चाहते हैं,प्रक्रिया के साथ सूचि उपलब्ध करने पर बल दिया  कहा कि जल-जीवन हरियाली योजना के तहत सरकारी तालाब,नहर-केनाल का जीर्णोद्धार,छठ घाट के लिए सीढ़ी निर्माण का भी रूप-रेखा तैयार करने की चर्चा की कहा कि सरकार का उद्देश्य है कोरोना काल में प्रवासी कामगारों को काम और गांव घर से श्रमिकों का रोजी-रोजगार के लिए पलायन पर रोक लगे  पीओ ने स्पष्ट कहा कि मनरेगा का कोई भी काम मशीन से नहीं कराना है ,बल्कि जाबकार्डधारी श्रमिक से कराना है यदि मशीन से काम होने की शिकायत मिली तो तत्काल योजना बंद करने के साथ कार्रवाई की जाएगी बैठक में मुख्य रूप से गुलनी पंचायत के मुखिया मीनू सिंह ,कुर्मा के प्रदीप कुमार सिंह ,भरतशीला के विनय प्रसाद ,पकरीया के दीपक कुमार सहित अन्य पंचायत के मुखिया मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments