एनपीएस मकरौंधा विद्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी करके किचन कक्ष का सामान उड़ा ले भागे

एनपीएस मकरौंधा विद्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी करके किचन कक्ष का सामान उड़ा ले भागे

रजौन, बांका: नवादा सहायक थाना के मध्य विद्यालय नवादा सीआरसी अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मकरौंधा में अज्ञात चोरों ने किचन कक्ष गेट का ताला तोड़कर किचन कक्ष के टोपिया, भोजन तैयार करने वाला हांडी, गैस चूल्हा आदि चोरी करके ले भागा गया है। नवादा सहायक थाना में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मकरौंधा विद्यालय प्रधान राजेश मंडल ने मामला दर्ज कराई है। दर्ज मामले में विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष राजनंदनी एवं सचिव ब्यूटी कुमारी ने भी सहमति प्रदान करते हुए बताया है 17 जनवरी सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने किचन कक्ष का गेट का ताला तोड़कर भोजन तैयार करने वाला सामग्री चोरी कर ली गई है। विद्यालय प्रधान राजेश मंडल ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 18 जनवरी कि सुबह विद्यालय आने पर देखा गया कि किचन कक्ष का गेट का ताला टूटा हुआ है एवं भोजन तैयार करने से संबंधित सामग्री गायब है। बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए सरकार एवं शिक्षा विभाग के आदेश पर प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति शून्य कर दी गई है। सिर्फ विद्यालय प्रधानों एवं शिक्षकों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ विद्यालय आने के लिए कहा गया है। विद्यालय में बच्चों की शून्य उपस्थिति के कारण शिक्षक सहित विद्यालय प्रधान विद्यालयों को लावारिस अवस्था में छोड़ कर चले गए हैं। जिस कारण सुनसान एवं विद्यालयों में किसी का चहल कदमी नहीं देखने को लेकर चोर गिरोह सक्रिय दिख रहे हैं। यह हाल अक्सर ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों में देखने को मिल रहा है। कभी भी भ्रमण के क्रम में विद्यालय खुले के स्थान पर बंद पाए हुए देखे जा सकते हैं। शिक्षा विभाग द्वारा सीआरसीसी के पद को जब से समाप्त की गई है। कोरोना को लेकर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शून्य जब से किया गया है तब से और ही अक्सर ग्रामीण इलाके के विद्यालयों में शिक्षकों कि रवैया इस तरह का देखने को मिल रहा है।
 रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments