ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी, दो की स्थिति गंभीर

ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी, दो की स्थिति गंभीर

रजौन, बांका: भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के धौनी कतरिया पुल के समीप शुक्रवार की देर शाम एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक अपनी ट्रैक्टर को लेकर पुल के नीचे के रास्ते भाग निकला। घायलों में भुसिया ग्राम निवासी सिंटू कुमार यादव (20 वर्ष) पिता राकेश यादव, बाराहाट थाना क्षेत्र के बेलूटीकर ग्राम निवासी गुलशन कुमार (21 वर्ष) पिता मिथिलेश यादव के अलावे एक अन्य शामिल है। तीसरा मामूली रूप से घायल था, जो घटनास्थल से ही भाग निकला। इधर घटना के बाद ओड़हारा पंचायत के मुखिया प्रवीण सिंह एवं अन्य ग्रामीणों की मदद से रजौन सीएचसी के एंबुलेंस के द्वारा सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर अत्यंत गंभीर स्थिति में दोनों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार पोकर तीन लोग धौनी की ओर से आ रहे थे। इस दौरान कतरिया नदी के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर एक ट्रैक्टर ने बाइक को सामने से धक्का मार दिया। बताया जा रहा है कि बाराहाट थाना क्षेत्र के बेलूटीकर ग्राम निवासी अपने मौसा धनंजय यादव के घर भुसिया आया हुआ था। घटना के बाद पुलिस घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर सहित चालक की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments