बांका: चांदन कटोरिया पक्की सड़क पर सुग्गासार मोड़ के समीप मंगलवार देर रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक 14 वर्षीय युवक की मौत हो गई।घटना बीते शाम आठ बजे की बतायी जा रही है।स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। और मामले की छानबीन में जुट गयी है । कटोरिया थाना क्षेत्र के मोहलिया गांव निवासी मृतक युवक सूरज लाल टुडु के पिता सुधीर टुडु ने बताया कि मेरे पुत्र को गांव के सुमन मांझी और इनारावरण निवासी गौतम तांती को बाइक से प्रैक्टिकल की काॅपी तैयार करने घर से बुलाकर ले गया। शाम को थाना क्षेत्र के सुग्गासार मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में पुत्र के घायल हो जाने की सूचना पर वहां पहुंचकर अन्य लोगों के सहयोग से उसे घर लाया और इनारावरण के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया । रात के तकरीबन 10 बजे इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना मे एक और युवक गौतम तांती के भी गंभीर रूप से जख्मी होने की जानकारी मिली है। जिसका इलाज देवघर मे चल रहा है ।युवक के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है ।इस संबंध मे थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...