धोरैया के बीपीआरओ को रजौन व बाराहाट प्रखंड का मिला अतिरिक्त प्रभार

धोरैया के बीपीआरओ को रजौन व बाराहाट प्रखंड का मिला अतिरिक्त प्रभार

रजौन, बांका : रजौन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुश्री दीपशिखा 14 मार्च 2022 तक प्रशिक्षण के लिए पटना के लिए विरमित हो जाने की स्थिति में रजौन बीपीआरओ का अतिरिक्त प्रभार धोरैया के बीपीआरओ आनंद भूषण को दिया गया है। रजौन आईटी भवन पहुंचने के क्रम में धोरैया बीपीआरओ आनंद भूषण ने बताया कि जिला के वरीय अधिकारियों के आदेश पर बाराहाट बीपीआरओ के साथ-साथ रजौन बीपीआरओ का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रशिक्षण के लिए रजौन नव पदस्थापित बीपीआरओ सुश्री दीपशिखा ने बताया प्रशिक्षण 18 जनवरी से लेकर 14 मार्च तक पटना में दिया जा रहा है। प्रभारी बीपीआरओ आनंद भूषण ने शुक्रवार को आईटी भवन पहुंचकर अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ जानकारी साझा करते हुए विधान पार्षद के संभावित चुनाव को लेकर जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का आधार कार्ड सहित अन्य डेटाबेस संग्रहित करने के बारे में निर्वाचन कार्य में लगे जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी से जानकारी ली है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments