छोटी भरतशीला गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट एक महिला सहित चार लोग जख्मी

छोटी भरतशीला गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट एक महिला सहित चार लोग जख्मी

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभूगंज (बांका): थाना क्षेत्र के छोटी भरतशीला गांव में फसल में बकरी जाने से मना करने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक महिला सहित चार लोग जख्मी हो गए। जख्मी में प्रथम पक्ष से मंटू चौधरी ,पत्नी रीता देवी पुत्र नारद कुमार एवं दूसरे पक्षों से मिथिलेश चौधरी शामिल हैं। प्रथम पक्ष के जख्मी रीता देवी ने बताया कि घर के दरबाजे के समीप आम रास्ता है  जिससे मुख्य सड़क तक जाती है  उस रास्ते पर पड़ोसी गंगा चौधरी हमेशा अधिपत्य जमाते हैं , और प्रताड़ित करते रहते हैं।  सोमवार की सुबह गेंहू फसल में गंगा चौधरी का मवेशी जाने से शिकायत करने पहुंचे  जिसपर गंगा चौधरी उल्टे भड़क गए ,और रास्ते पर चलने का विरोध करते हुए गाली-गलौज करने लगे।  जब गाली देने से मना किया तो मारपीट करने लगे बीच-बचाव करने पहुंचे पति और पुत्र के साथ भी मारपीट की गई।  दूसरे पक्ष के मिथिलेश चौधरी ने बताया कि फसल में मवेशी गया नहीं था , और रीता देवी गाली - गलौज करने लगी जिसका विरोध करने पर उल्टे ईंट - पत्थर चलाने लग गई ग्रामीणों के पहल पर मामले को शांत किया गया और जख्मी को सीएचसी लाया गया इस घटना में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराया है थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने मामले की जांच करने की बात कही है।


Post a Comment

0 Comments