संपत्ति के विवाद में एएनएम की गोली मारकर हुई हत्या, पहले भी जान मारने की हुई थी कोशिस

संपत्ति के विवाद में एएनएम की गोली मारकर हुई हत्या, पहले भी जान मारने की हुई थी कोशिस

 बाँका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शंभूगंज-इंग्लिशमोड़ मुख्य सड़क मार्ग में कलिया पुल के समीप शनिवार को ऑटो पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रही एक एएनएम की सरेआम अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा गांव के स्व. अरुण मंडल की पत्नी मीना कुमारी (57 वर्ष) अपने मायके शंभूगंज थाना क्षेत्र के करसोप गांव में रहती थी। मृतका फुल्लीडुमर प्रखण्ड अंतर्गत डोमो-कुमारपुर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित थी। शनिवार को वह ऑटो पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रही थी। इसी क्रम में रास्ते में बाइक सवार कुछ अपराधियों ने ऑटो को रोकर उसे बाहर निकालकर उसके सर पर पीछे से गोली मारकर अपराधी बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एम्बुलेंस से उठवाकर सीएचसी शंभूगंज लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा गया। घटना के बाद मृतका की एकलौती पुत्री मौसम कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के भाई राकेश कुमार मेहता ने बताया कि उसके बहनोई का निधन पहले ही बीमारी की वजह से हो चुकी है, बहन को सिर्फ एक लड़की है जिसकी उम्र 24-25 वर्ष के करीब है। इस वजह से उसके भैंसुर एवं उसके दो लड़के बराबर मेरी बहन को सम्पती से बेदखल करने के लिए तरह-तरह की साजिश किया करते थे। छह माह पूर्व भी एक बार उसकी बहन मीना कुमारी पर ठीक इसी प्रकार ऑटो से जाने के क्रम में रोकर जानलेवा हमला किया जा चुका था, इसके लिए थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रह गई, जिसके कारण दोबारा इस घटना को अंजाम दिया गया। वहीं घटना की सूचना पर एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं शंभूगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया मृतका की पुत्री मौसमी कुमारी के बयान पर थाना में मामला दर्ज करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में शंभूगंज थाना पुलिस छापेमारी में जुट गई है।


रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments