अपनी कला से सभी को मोहित कर रही है अनुप्रिया

अपनी कला से सभी को मोहित कर रही है अनुप्रिया

 कला कहां से पैदा होगी यह कोई नही जानता। लेकिन जिस परिवार में गरीबी के कारण शिक्षा का अभाव रहा उसी परिवार की एक लड़की में एक ऐसी कला उभर कर सामने आई जिसकी कद्र करने वालो की कमी नही है।वैसे उसे सरकारी सरकारी सहायता और सरकार द्वारा सम्मानित होने का इंतजार है।

यह लड़की कोई औऱ नही चांदन बाजार निवासी मनोज वर्णवाल की पुत्री और कन्हैया वर्णवाल की पत्नी अनुप्रिया वर्णवाल है ।जिसके परिवार में गरीबी के कारण माता पिता को समुचित पढ़ाई का अवसर नहीं मिला ।लेकिन उस परिवार ने अपनी बेटी की इच्छा शक्ति और पढ़ाई के साथ कूची के प्रति उसका अपार प्रेम उसे शिक्षा की ओर अग्रसर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें उसकी पुत्री अनुप्रिया भी लगातार मेहनत करते हुए आज एक बहुत बड़े मुकाम पर पहुंच गई है। उसकी कूची और इससे तैयार किया हुआ उसकी कलाकृति को देखने और बनवाने के लिए अब देश के अन्य भागों से भी ऑर्डर आने लगा है। और इसके लिए उसे मनमानी राशि भी दी जाती है,हो भी क्यों नही उसकी अजब की इच्छा शक्ति से किसी का भी फोटो को देखकर हुबहू स्केच बनाना उसके इसके कुछ ही मिनट का काम है।उसके इस कला में उसके परिवार की गरीबी बाधक नही बनी
इसकी इस कला में उसके माता, पिता, पति औऱ परिवार के अन्य लोगो ने हमेशा  उसका उत्साह बढ़ाया। उसकी अभी उम्र 26 बर्ष है और इसी उम्र में उसने देश के अनेक लोगों को अपनी कला से मोहित कर लिया है। अब उसे इंतजार है तो सरकार के अमले का जो उसकी कला से प्रेरित होकर उसे सम्मानित कर सके। उसकी इसी कला से प्रेरित होकर उसके फेसबुक पर उसके 3000 से अधिक फालोअर्स है।जो समय समय पर उससे किसी तरह का फोटो बनवा कर उसकी आमदनी मे बढ़ोत्तरी करने में सहयोग करते है। साथ ही साथ उनका हौसला भी बढाते है। अनुप्रिया बताती हैं, कि उसके इस कला से आम लोग जितने खुश हैं उतनी ही खुशी उन्हें भी हो रही है। वह चाहती है कि उसकी इस कला को वह  इसको विश्व स्तर पर स्थापित कर सके।
उसकी एक मात्र इच्छा यह है कि उसकी इस कला से उसके हमउम्र की गरीब छात्रा भी प्रशिक्षण लेकर आगे बढाने औऱ अपने पैरों पर खड़ा होने का संकल्प ले। जिससे चांदन के साथ साथ अपने बांका औऱ बिहार का नाम भी रोशन हो सके।इसके लिए वह लगातार अपनी कला को निखार देकर उसमे अधिक चमक पैदा कर रही है।



Post a Comment

1 Comments

आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...