परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का सीएचसी प्रभारी ने किया शुभारंभ

परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का सीएचसी प्रभारी ने किया शुभारंभ

रजौन, बांका : परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा 17 से 29 जनवरी तक आयोजित होने जा रहा है। इसकी सफलता को लेकर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन हेड क्वार्टर परिसर में चिकित्सा प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने शुभारंभ किया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि परिवार नियोजन सेवा पखवारा की सफलता को लेकर 8 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन परिसर में बीडीओ के कार्यालय वेश्म में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बीडीओ राजकुमार पंडित की अध्यक्षता में की गई थी। सीएचसी प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि 10 से 16 जनवरी तक पखवाड़ा की सफलता को लेकर जागरूक करते हुए लाइन लिस्ट तैयार करने के लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि को लगाया गया था। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया महिला बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को दो हजार, उत्प्रेरक को 300, पुरुष नसबंदी कराने वाले को तीन हजार एवं उत्प्रेरक को 400 दिए जाएंगे। इसके लिए आशा, आंगनवाड़ी केंद्र सेविका, जीविका दीदी एवं विकास मित्र को 10 से 16 जनवरी तक 15 से 49 उम्र की योग्य दंपत्ति संपर्क सप्ताह के तहत प्रेरित और लाइन लिस्टिंग करने का दायित्व सौंपा गया था। फैमिली प्लानिंग कोऑर्डिनेटर प्रणोपम कुमार सिंह ने बताया इसके बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों पर दैनिक गर्भनिरोधक गोली माला एन, सप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली ईजी, अस्थाई तौर पर कॉपर टी, अंतरा, छाया, माला डी, ईजी पील, कंडोम आदि निशुल्क तौर पर उपलब्ध रहता है। परिवार नियोजन सेवा पखवारा के शुभारंभ के क्रम में  सीएचसी प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक के अलावे फैमिली प्लानिंग कोऑर्डिनेटर प्रणोपम कुमार सिंह, परिवार नियोजन सलाहकार अनुपम भारती, एएनएम एवं जीएनएम आशा, रवीना, श्वेता, रिंकी, बीसीएम शिवपूजन सहाय, बीएमएलई केयर इंडिया कोऑर्डिनेटर गुलाम नबी आजाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments