भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा उपलब्ध कराने को लेकर एसडीओ, डीसीएलआर एवं जिला राजस्व पदाधिकारी ने खजूरकोरामा, भदवा एवं बामदेव गांव पहुंच कर लिया जायजा

भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा उपलब्ध कराने को लेकर एसडीओ, डीसीएलआर एवं जिला राजस्व पदाधिकारी ने खजूरकोरामा, भदवा एवं बामदेव गांव पहुंच कर लिया जायजा

रजौन, बांका: भूमिहीन गरीब परिवारों के बीच जमीन उपलब्ध कराने के उद्देश्य रजौन अंचलाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन द्वारा जिला को उपलब्ध कराए गए सूची की संपुष्टि के लिए धरातल पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन एसडीओ डॉ. प्रीति, भूमि सुधार उप समाहर्ता पारुल प्रिया, जिला राजस्व पदाधिकारी स्वाति ने गुरुवार को संयुक्त रूप से सकहारा पंचायत के खजूरकोरामा, खैरा पंचायत के भदवा एवं धौनी-बामदेव पंचायत के बामदेव गांव पहुंच कर किया है। इस मौके पर उपस्थित सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, बीडीओ राजकुमार पंडित, अंचल निरीक्षक बाल मुकुंद दास, अंचल अमीन महमूद आलम, विकास कुमार गुप्ता राजस्व कर्मचारी सुबोध कुमार झा,अरविंद कुमार को एसडीओ डॉ. प्रीति, डीसीएलआर पारुल प्रिया, जिला राजस्व पदाधिकारी स्वाति ने वंचित भूमिहीनों की पहचान कर नक्शा ट्रेस, दखल किसी अन्य व्यक्ति द्वारा नहीं किया गया हो ऐसे बिहार सरकार की जमीन को चिन्हित करते हुए जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। एसडीओ, डीसीएलआर एवं जिला राजस्व पदाधिकारी स्वाति ने बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन को स्पष्ट तौर पर बता दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में एक भी गरीब भूमिहीन परिवार वंचित नहीं रहे। इसके लिए बारीकी से रिपोर्ट तैयार करते हुए प्रेषित करने के लिए कहा गया है। सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया कि गुरुवार को एसडीओ, डीसीएलआर एवं जिला राजस्व पदाधिकारी द्वारा खजूरकोरामा गांव में 50, भदवा में 17 एवं बामदेव में 8 भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धरातल पर पहुंचकर जायजा लिया है। सीओ ने बताया रजौन को करीब 90 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के विरुद्ध 100 भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा देने की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर एसडीओ, डीसीएलआर एवं जिला राजस्व पदाधिकारी ने जिन लोगों द्वारा बिहार सरकार की जमीन को जबरन दखल कब्जा या अतिक्रमण करके रखा है। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए नोटिस के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भी कहा गया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments