सरपंच ने संभाला कार्यालय 

सरपंच ने संभाला कार्यालय 

 बांका: चांदनप्रखंड मुख्यालय के नव निर्वाचित सरपंच राकेश कुमार वर्णवाल ने सोमवार को पंचायत सरकार भवन में ग्राम कचहरी के अपने कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया।और पूर्व सरपंच से कार्यभार औऱ सभी पंजी औऱ अन्य सामग्री को प्राप्त किया।इस अवसर पर उपसरपंच वीरेंद्र कुमार पांडेय,मुखिया अनिल मंडल, सहित सभी पंच औऱ पूर्व सरपंच गौतम कुमार दुबे भी उपस्थित थे।उद्घाटन के बाद नये सरपंच राकेश कुमार ने कहा कि जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें न्याय की इस कुर्सी पर सम्मान के साथ लाया है।मै आशा औऱ विश्वास के साथ बिना कोई भेदभाव के सभी को न्याय दिलाने में सहयोग करूंगा। मेरा पहला प्रयास दो पक्षो के विवाद को पहले आपसी समझौते के आधार पर समाप्त कराया जाय। इससे दोनों पक्षो में सौहार्द्र का माहौल बना रहता है। जिससे समाज मे एकता बनी रहती है।



Post a Comment

0 Comments