गणेश चतुर्थी व्रत का महत्व: आचार्य राधाकान्त शास्त्री

गणेश चतुर्थी व्रत का महत्व: आचार्य राधाकान्त शास्त्री


आज सौभाग्य सुंदरी, गणेश गणेश चतुर्थी व्रत में विनायक श्री गणेश सहित शिव पार्वती कार्तिकेय के  पूजन में इनकी मिट्टी हल्दी, पंचामृत, कपूर, से  इनकी प्रतिमा बना कर पूजन करें, और अपने घर मे स्थापित कर श्री गणेश जी को श्रद्धा भक्ति से पूजन, महामृत्युंजय पूजन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करके प्रसन्न करें। फिर पूजन के बाद सही  पार्वती को जल में प्रवाह एवं गणेश जी को एक बड़े गमले में स्थापित कर पूजन कर  मिट्टी में स्थापित करें और उसके ऊपर फूल दुभ  लगा दें और नित्य धूप दीप आदि से पूजा करें , जिससे श्री गणेश जी आपकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण कर आपके जीवन को सम्पन्नता पूर्वक सरल, सहज, और सुलभ बनाएंगे। श्री गणेश माता दुर्गा और महादेव आपकी समूर्ण सुरक्षा प्रदान करते हुवे आपकी सम्पूर्ण मनोकामना पूर्ण करें।

 *ज्योतिषाचार्य आचार्य राधाकान्त शास्त्री*



Post a Comment

0 Comments