बांका के बालू घाट से पांच जिंदा बम बरामद 

बांका के बालू घाट से पांच जिंदा बम बरामद 

 बांका: टाउन थाना क्षेत्र के महेशाडीह स्थित हवाई अड्डा बालू घाट के सामने नहर की झाड़ी में गुरुवार को पुलिस ने पांच जिंदा बम बरामद किया है। सुबह नहर की ओर शौचालय के लिए कुछ लोग गए हुए थे। इसी बीच झाड़ी में एक थैले में बम देखकर स्थानीय पुलिस को सूचित किया। थानाध्यक्ष शंभू यादव मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। बताया कि हाथ से कसा बम है। जो कम शक्तिशाली है। लेकिन किसी के उपर प्रहार करने पर उसकी जान तक लेने में यह बम सक्षम है। वैसे, पास ही बालू घाट होने से किसी अनहोनी से इंंकारनहीं किया जा सकता है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।बालू घाट होने की वजह से इस रूट पर हमेशा खतरा रहता है। कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा लूट की नीयत से ट्रक पर बम से हमला करने की घटना घट चुकी है। कुछ माह पूर्व बम के हमले में भागलपुर के एक चालक की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है। कई ग्रामीणों ने बताया कि आएं दिन रात में बम के धमाके इस ओर होते रहते हैं, लेकिन अंधेरा होने की वजह से कोई किसी को देख नहीं पाता है। बाद में भागलपुर से पहुंची बम निरोधक दस्ता टीम ने पांचों बम को सुरक्षित निकाल कर पानी में डालकर निष्क्रिय किया है।


पांच हैंड बम बरामद किया गया है। सभी को बम निरोधक दस्ता द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से असमाजिक तत्वों ने बम रखा होगा। पुलिस सभी मामले की जांच कर रही है।'- डीसी श्रीवास्तव, प्रभारी एसपी सह एसडीपीओ



Post a Comment

0 Comments