दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज ( बांका ) : प्रखंड में कोरोना संक्रमण का मामला थम नहीं रहा है। सीएचसी में चल रहे कोरोना जांच में नित - रोज नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को कोरोना के एक और नया मामला सामने आया है। गढ़ीकुर्मा गांव के एक बुजुर्ग में संक्रमण की पुष्टी हुई है दरअसल बुजुर्ग कोरोना का बूस्टर डोज लेने अस्पताल आये थे। जहां अस्पताल के मुख्य द्वार पर कर्मी द्वारा रैपिड एंटिजन कीट के माध्यम से जांच किया गया जिसमें बुजुर्ग कोरोना पाजिटिव पाय गए। अस्पताल प्रभारी डा अजय शर्मा ने आवश्यक दवा देते हुए घर में क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया इससे दो दिन पहले कुर्मा एवं करसोप गांव में कोरोना का एक-एक मामला आया था ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...