दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका):शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के वेदपुर पंचायत के पीएम आवास योजना की सूची में गलत सर्वे के आधार पर गरीब व बिना मकान वाले लोगो का नाम हटा देने से आक्रोशित गरीब लोगो ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। जहां बुधवार को वैदपुर पंचायत के दो दर्जन से भी ज्यादा लोगों ने शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर मुखिया और आवास सहायक के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही बीडीओ प्रभात रंजन को आवेदन देकर जांच की मांग की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण अरविंद यादव, पुरुषोत्तम कुमार, प्रभाष कुमार, दिलखुश कुमार, सविता देवी, रेखा देवी, मीना देवी आदि ने बताया कि गरीब व झोपड़ी का मकान रहने के कारण उन लोगों का नाम पीएम आवास योजना की सूची में शामिल किया गया था। जहां मकान नही रहने के कारण वे लोग लगातार पीएम आवास योजना का लाभ देने की मांग कर रहे थे। किंतु मुखिया किसलय कुमार के द्वारा आवास सहायक के साथ मिली भगत से गलत सर्वे के आधार पर उन लोगों का नाम पीएम आवास योजना की सूची से हटाना शुरू कर दिया है। जबकि पक्के वाले और पूंजी पतियों का नाम पीएम आवास योजना की सूची में शामिल किया जा रहा है। है। प्रर्दशन कर रहे लोगो ने बताया कि पंचायत चुनाव में हारे हुए प्रत्याशीयो के गरीब समर्थको को पीएम आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं से बंचित रखने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वे लोग सड़क पर उतरकर आंन्दोलन करेगें। इनलोगो ने बीडीओ प्रभात रंजन को आवेदन देकर जांच कराने की मांग किया है। वही आवास सहायक अमरजीत कुमार ने बताया की आम सभा में कुछ लोगो का नाम हटाने का निर्णय लिया गया है। इधर शंभूगंज बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि आपत्ति देने वाले लोगो का जांच किया जाएगा। गरीबों व जरूरतमंदो को योजना का लाभ हर हाल में दिया जाएगा।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...