निर्वाचन सूची तैयार करने का कार्य जोरशोर से हुआ प्रारम्भ

निर्वाचन सूची तैयार करने का कार्य जोरशोर से हुआ प्रारम्भ

रजौन, बांका : आगामी बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर निर्वाचन सूची तैयार करने का कार्य जोरशोर से प्रारंभ हो गया है। बांका जिला अधिकारी सुहर्ष भगत ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश जारी कर हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सभी नव निर्वाचित सदस्यों का डाटा तैयार करने को कहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्राप्त आदेश में निर्वाचित सदस्यों का वोटर आईडी कार्ड, जन्मतिथि, साक्षर निरक्षर, विधानसभा मतदाता सूची का भाग संख्या एवं निर्वाचन क्रमांक इत्यादि का उल्लेख स्पष्ट रूप से किया जाना है। इधर प्रखंड प्रशासन ने जिलाधिकारी से प्राप्त आदेश के आलोक में कार्यवाही शुरू कर दी है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments