लाइब्रेरी के बदले स्वरूप से मिल रही 'सेल्फ स्टडी' की उत्तम सुविधा:गरिमा

लाइब्रेरी के बदले स्वरूप से मिल रही 'सेल्फ स्टडी' की उत्तम सुविधा:गरिमा

*:-कमलनाथनगर में चंपारण लाइब्रेरी का नगर निगम की निवर्तमान सभापति ने किया उद्घाटन*
*:-महानगरों के तर्ज पर इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी खोलने का किया स्वागत*

बेतिया। नगर निगम की निवर्तमान सभापति ने सोमवार को नगर के कमलनाथनगर में वातानुकूलित स्टडी लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपस्थित दर्जनों युवाओं और आमंत्रित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना त्रासदी के संक्रमण काल में पढ़ाई की पारंपरिक व्यवस्था बदलनी पड़ी है। जिससे पढाई के तरीके अर्थात रीडिंग हैबिट में भी बहुत बदलाव आया है। सेल्फ स्टडी, इंटरनेट और डिजिटल मीडिया के तेज फैलाव से रीडिंग लाइब्रेरी का महत्व बहुत बढ़ गया है। जिसके परिणाम स्वरूप देश के सभी महानगरों में खुले 'प्राइवेट लाइब्रेरी' ने स्टूडेंट्स को एक नया ऑप्शन दे दिया है। जिससे कि वे शांत माहौल में घंटों पढ़ाई कर सकते हैं। साथ ही यहां उन्हें कई फसिलिटीज भी मिल जाती हैं। बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स यहां जाना पसंद करते हैं, ताकि उन्हें शोर-शराबे से अलग और सुविधाओं के साथ स्टडी करने का मौका मिल सके। आज अपने बेतिया में ऐसी ही एक रीडिंग लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए मैं बेहद खुशी जाहिर करते हुए इस अच्छी शुरुआत का मैं स्वागत करती हूं। कम खर्च में जिले के विद्यार्थी इस लाइब्रेरी का उपयोग स्टडी या रीडिंग रूम के रूप में कर सकेंगे। जिससे नियमित कोर्सेज की पढ़ाई के साथ कम्पटीशन की तैयारी करने वाले लोगों को सुविधाजनक शांत माहौल मिल सकेगा। संस्थान के निदेशक प्रिंस गुप्ता ने श्रीमती सिकारिया का अभिनन्दन व बातों का समर्थन करते हुए बताया कि कि यहां स्टूडेंट्स अपनी किताबें खुद लेकर आएंगे और काफी उपयोगी किताबें हम भी मुहैया कराएंगे। इस वातानुकूलित परिसर में लड़कियों के लिए अलग वॉशरूम युक्त कम्पार्टमेंट बना है। यहां पर सबको फ्री वाईफाई इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी, इसमें 80 विद्यार्थियों की एक साथ बैठने की सुविधा उपलब्ध है, मौके पे विश्व हिंदू परिषद के सम्पर्क प्रमुख अभिषेक गुप्ता,नौतन प्रखड के पूर्व उप प्रमुख प्रभुनाथ गुप्ता, लायंस क्लब के सुनील गुप्ता, प्रभास गुप्ता, राहुल गुप्ता, अरविंद कुमार, प्रद्युम्न सोनी, कुंदन ब्याहुत, सुशील कुमार, अरविंद गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments