10 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) सुईया पुलिस द्वारा छापेमारी कर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हायकुरा गांव से 10 लीटर अवैध देशी शराब जब्त कर लिया गया। साथ ही मौके से कारोबारी गांव के रूपलाल दास के पुत्र बासुदेव दास को गिरफ्तार कर लिया गया। इस अभियान में थानाध्यक्ष मनीष कुमार कर रहे थे। जबकि उनके सहयोगी के रूप में अनि हरेंद्र राय एवं सअनि विपिन यादव पुलिस बल के साथ शामिल थे। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त गांव में काफी मात्रा में देशी शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान गांव के बासुदेव दास के घर से 10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाही से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों एवं पियक्कड़ों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...