एंटी लिकर टास्क फोर्स टीम ने बांका एवं रजौन से 110 लीटर देसी निर्मित शराब को किया जब्त

एंटी लिकर टास्क फोर्स टीम ने बांका एवं रजौन से 110 लीटर देसी निर्मित शराब को किया जब्त

रजौन, बांका : एंटी लिकर टास्क फोर्स टीम ने बांका एवं रजौन में 110 लीटर लैला एवं देसी निर्मित शराब को जब्त की गई है। बांका एंटी लिकर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि एंटी लिकर कर टास्क फोर्स टीम द्वारा बांका थाना अंतर्गत कटेली टोला से महुआ निर्मित 50 लीटर शराब बरामद की गई है। एंटी लिकर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया इस बीच 500 केजी फुला हुआ महुआ को भी जब्त करते हुए नष्ट की गई है। इस कार्रवाई में चंपानगर कटेली टोले के लघुरु मुर्मू को मौके पर हिरासत में लेकर बांका थाना हाजत में बंद कर रखा गया है। कोरोना जांच के उपरांत सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा। इस प्रकार रजौन नव पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने एंटी लिकर टास्क फोर्स टीम प्रभारी राजेंद्र प्रसाद एवं अवर निरीक्षक उमेश कुमार प्रसाद सहित सशस्त्र बलों के सहयोग से गुप्त सूचना पर वाहन तलाशी के क्रम में मुख्य सड़क मार्ग ओड़हारा मोड़ के समीप टेंपो से 300 एमएल लैला कंपनी का 200 बोतल कुल 60 लीटर देसी शराब बरामद की गई है। मौके का फायदा उठाते हुए टेंपो चालक एवं शराब तस्कर नौ दो ग्यारह हो गया है। एंटी लिकर बांका पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के क्रम में एंटी लिकर टास्क फोर्स के सहयोग से 50 लीटर देसी और शराब की बरामदगी की गई है।
रिपोर्ट:केआर राव 


Post a Comment

0 Comments