रजौन, बांका: रविवार को रजौन प्रखंड के 13 सीआरसी केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा ली गई। केआरपी भूपाल पूर्वे ने बताया प्रखंड के 14 सीआरसी में से भगवानपुर सीआरसी छोड़कर 13 सीआरसी केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा के तहत 9:30 बजे से तीन-तीन घंटे के अंतराल में 4 बजे तक परीक्षा ली गई। बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा के लिए निर्धारित 13 केंद्रों पर 79 शिक्षा सेवक (टोला सेवक) एवं चार तालिमी मरकज कुल मिलाकर 83 शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज को अपने अपने संकुल सीआरसी केंद्रों पर 15 से 45 उम्र की निरक्षर महिलाएं एवं किशोरियों को साक्षर होने की स्थिति में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा के तहत परीक्षा ली गई। परीक्षा के लिए सीआरसी स्थित विद्यालय प्रधान को केंद्राधीक्षक नामित किया गया था। बुनियादी साक्षरता महा परीक्षा में प्रत्येक शिक्षा सेवक एवं तालिमी मरकज को 20 के अनुपात में नवसाक्षर महिलाओं को लाना था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1660 नवसाक्षर महिलाओं में से 1407 महिलाएं एवं किशोरियों ने भाग लिया है। बुनियादी साक्षरता महा परीक्षा को लेकर केआरपी भूपाल पूर्वे ने स्वयं प्रोन्नत मध्य विद्यालय पुनसिया, आदर्श मध्य विद्यालय धौनी एवं प्राथमिक विद्यालय बाल भारती रजौन परीक्षा केंद्र सह सीआरसी केंद्रों पर पहुंच कर जायजा लिया है। आदर्श मध्य विद्यालय धौनी परीक्षा केंद्र का केंद्र अधीक्षक प्रधानाध्यापक सह रजौन शिक्षा डीडीओ प्रदीप कुमार,प्राथमिक विद्यालय बाल भारती रजौन का प्रभारी प्रधानाध्यापिका संजुक्ता कुमारी को बनाया गया था। मौके पर रजौन प्राथमिक विद्यालय बालभारती का जायजा लेने के क्रम में देखा गया कि केआरपी भूपाल पूर्वे कदाचार मुक्त माहौल में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा संचालित कराने की दिशा में शिक्षा सेवक एवं विद्यालय के शिक्षकों से बातचीत कर रहे थे। मीडिया कर्मी के आने की सूचना पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने के क्रम में नवसाक्षर महिलाओं की स्थान पर कुछ पढ़ी-लिखी महिलाएं बदले में परीक्षा दे रही थी। परीक्षा मानक के अनुरूप नवसाक्षर महिला परीक्षार्थी काफी कुव्यवस्थित तरीके से परीक्षा में बैठी हुई थी। बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा की सफलता को लेकर वरीय शिक्षिका सह पूर्व सीआरसीसी मीना हेंब्रम, शिक्षा सेविका वीणा कुमारी, सुनीता रानी, कंचन कुमारी, रजनी कुमारी, शिक्षा सेवक अरविंद कुमार रजक, संजय कुमार रजक, संतोष रजक, पंकज रजक, प्रकाश हरिजन, राकेश कुमार शांतिपूर्ण कदाचार माहौल में परीक्षा संपन्न कराने में तत्पर दिख रहे थे।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...