20 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका

20 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका

रजौन, बांका: बिहार राज आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 20 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुन्नी कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन पर प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के प्रवेश द्वार पर बैठी रही। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति बांका जिला महासचिव शारदा रानी ने बताया 20 सूत्री मांगों में से आंगनबाड़ी सेविकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए ग्रेड सी और ग्रेड डी में समायोजित करने, जब तक सरकारी कर्मचारियों का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता है तब तक सेविकाओं को 24 हजार एवं सहायकों को 18 हजार प्रतिमाह मानदेय राशि देने, 54 दिन हड़ताल उपरांत 16 मई 2017 को हुए समझौता के आलोक में शेष लंबित मांगों की शीघ्र निष्पादन किए जाने, सेविका को 50 प्रतिशत विभागीय कोटा में महिला पर्यवेक्षिका के पद पर पदोन्नति किए जाने एवं सहायिकाओं को समानुपातिक तौर पर सेविका पद पर प्रवृत्ति के जाने सहित 20 सूत्री मांग पूरी नहीं किए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन 8 मार्च 2022 को जिला मुख्यालय में धरना एवं प्रदर्शन दिया जाएगा। इससे भी अगर सरकार सुनवाई नहीं करेगी तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जाएगी। धरना एवं प्रदर्शन में संघ की प्रखंड उपाध्यक्ष बिंदु कुमारी, कार्यकारणी अध्यक्ष श्वेता रानी, प्रखंड मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, परशुराम यादव सहित प्रखंड की आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिका ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments