बांका:चांदन प्रखंड के सभी सत्तरह पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर 1512 लाभूको द्वारा आवास पूरा नही करने की सूची प्राप्त होने के बाद जब पहली बार बीडीओ राकेश कुमार द्वारा सभी आवास सहायक को फटकार लगाने औऱ सभी लाभुकों को नोटिश भेज कर आवास पूरा करने के कड़े निर्देश के बाद करीब 200 आवास से पूरा कर लिया गया है। और आधे से अधिक पर काम काफी तेजी से शुरू कर दिया गया है।15 दिनों के अंदर एक बार फिर सभी आवास की धरातल पर जांच कराई जाएगी। और काम पूरा नही करने वाले पर केश दर्ज करने के साथ 18 प्रतिशत सूद सहित नीलाम वाद भी दायर किया जाएगा। जिसने पहली किस्त लेकर काम शुरू नही किया है।उसकी दूसरी क़िस्त भी रोक दिया गया है। जल्दी से जल्दी आवास पूरा हो इसकी रोज ही आवास सहायक,आवास पर्यवेक्षक, के अलावे पंचायत प्रतिनिधियों को भी निगरानी रखने को कहा गया है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...