पंचायत समिति की सामान्य बैठक 25 को

पंचायत समिति की सामान्य बैठक 25 को

रजौन, बांका : पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद पंचायत समिति की पहली बैठक 25 फरवरी शुक्रवार प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन स्थित सभा भवन परिसर में 11 बजे से आहूत की गई है। प्रखंड पंचायत राज कार्यालय की ओर से प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी आनंद भूषण अपने कार्यालय पत्रांक 35 दिनांक 15 फरवरी 2022 के तहत जारी करते हुए इसकी सूचना सांसद, विधायक, प्रमुख, उप प्रमुख, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी मुखिया, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित शिक्षा, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, आपूर्ति, कल्याण, बाल विकास, कृषि, सहकारिता, मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार सहित सभी विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। जारी सूचना पत्र में पंचायत समिति बैठक का एजेंडा 15वीं वित्त के टाईड एवं अनटाईड मद से ली जाने वाली योजना पर विचार विमर्श के अलावे स्थाई समिति का गठन, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता अन्य विषय रहेगा। पंचायत समिति की पहली बार होने जा रही सामान्य बैठक में चुनकर आए कई नए मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य का नए चेहरे देखने को मिलेगा। इन नए चेहरों में उपप्रमुख गुड्डू राजा सहित कई पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया भी देखने को मिलेंगे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments