बांका जिला के 32वें स्थापना दिवस पर रजौन के आठ शिक्षक किए गए सम्मानित

बांका जिला के 32वें स्थापना दिवस पर रजौन के आठ शिक्षक किए गए सम्मानित

रजौन, बांका : बांका जिला के 32वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सोमवार 21 फरवरी को शिक्षा विभाग बांका द्वारा रजौन प्रखण्ड के कुल आठ शिक्षकों को उनके विभिन्न शैक्षणिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। शैक्षणिक कार्यों के प्रभावी निष्पादन और ई-लर्निंग क्लास व एनिमेटेड विडियो के लिए मध्य विद्यालय हरचंडी की शिक्षिका सुजाता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कठचातर के नेतृत्व के लिए रजौन प्रखण्ड शिक्षा नोडल भवानी शंकर सहित आनंद कुमार, आदित्य कुमार, राजीव रंजन, अमिषा कुमारी, प्रणिता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह, सर्वशिक्षा एसएसए डीपीओ निशिथ प्रणित सिंह ने प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया है। रजौन प्रखंड के 8 शिक्षकों को बांका जिले के 32वें स्थापना दिवस पर शिक्षा जगत में गरिमामयी कार्य संपादित करने को लेकर सम्मानित किए जाने पर प्रखंड के शिक्षकों, शिक्षाविदों, प्रबुद्ध जनों एवं प्रखंड वासियों में हर्ष व्याप्त है। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाने की खबर पर प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ सचिव भारतेंदु, वरुण कुमार सिंह, राजीव कुमार, बीपीएनपीएसएस प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर कुमार, सचिव सुभाष चंद्र सिंहा, श्यामसुंदर ठाकुर, टीईटी शिक्षक संघ नेता प्रदीप कुमार, अमरेंद्र कुमार सहित प्रखंड के शिक्षकों एवं संघ के नेताओं ने हर्ष एवं बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की और मंगल कामना की है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments