घर में लगी आग, ५० हजार की सम्पत्ति जलकर राख
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) कटोरिया थाना क्षेत्र के हड़हार पंचायत अंतर्गत लरैयाचट्टी गांव में सोमवार रात आगजनी में एक घर जलकर खाक हो गया। इस आगजनी में घर में रखे धान, कपड़ा, 10 हजार रूपए नगद समेत लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। पीड़ित गृहस्वामी गांव के पंचम यादव द्वारा अंचलाधिकारी को सूचना देकर क्षतिपूर्ति की गुहार लगाई गई है। जानकारी के अनुसार घर के सभी सदस्य सोए हुए थे। इधर रात के करीब दस बजे घर के बाहरी बरामदे में किसी तरह आग लग गई। किसी ग्रामीण द्वारा हल्ला सुनकर घर में सोए सभी लोग बाहर निकले और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाया गया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...