बेलहर के जंगल में चला ड्रोन कैमरा  50 हजार किलोग्राम विनष्ट किया महुआ गुड़, 

बेलहर के जंगल में चला ड्रोन कैमरा  50 हजार किलोग्राम विनष्ट किया महुआ गुड़, 

 बांका: करीब आधा दशक से अवैध महुआ शराब निर्माण और तस्करी का महफूज ठिकाना बना बेलहर का बगधसवा जंगल पर अब प्रशासन की निगरानी में है। मंगलवार देर शाम तक स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एंटी लीकर टीम ने बगधसवा जंगल में छापेमारी के लिए ड्रोन कैमरे का मदद लिया। इस दौरान मुंगातरी नदी के पास एक बड़े गड्ढे में विशालकाय भट्ठी संचालित होते देखा गया। टीम ने घने जंगल और दुर्गम रास्तों का सफर तय कर उस स्थल तक पहुंची। भट्ठी पर आधा दर्जन से अधिक एल्युमिनियम का तसला रखा हुआ था। इसमें शराब निर्माण का उपकरण लगा था। इसके बगल 50 ड्रम में 50 हजार किलोग्राम महुआ को फुलाया जा रहा था। गुड़ भी वहां मिला। पुलिस ने मौके पर ही सभी को विनष्ट कर दिया। साथ ही शराब बनाने के सभी उपकरण को जब्त कर लिया है। संचालक का पुलिस पता नहीं लगा सकी है।नक्सली आतंक पर अंकुश लगने के बाद करीब आधा दशक से बगधसवा, मल्हातरी, बीरमा, मटियोकुर का जंगल महुआ शराब कारोबारियों का महफूज ठिकाना बन गया है। इसमें हार्डकोर नक्सली से लेकर स्थानीय अपराधी, महुआ तस्कर आदि शामिल हैं। पहले जंगल के बाहरी हिस्से में ही शराब निर्माण किया जाता था।लेकिन पुलिस की दबिश बढ़ने पर जंगल के अंदर मुंगातरी नदी को स्थाई ठिकाना बना लिया गया है। भट्ठी संचालन और शराब तस्करी के लिए युवाओं और महिलाओं को दिहाड़ी मजदूरी पर रखा गया है। प्लास्टिक में शराब को पैक कर बोरी में भरकर बाइक से युवाओं से तस्करी कर निर्धारित स्थल तक पहुंचाया जाता है महिलाएं झोले में भरकर विक्रेताओं तक पहुंचाती है। 


लगातार पुलिस की छापेमारी बाद अब शराब निर्माण के ठिकाना बदलने की बात कही जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत वारसी ने बताया कि ड्रोन की मदद से मुंगातरी नदी पास छापेमारी की गई। एक बड़ी भट्ठी के साथ 50 ड्रम महुआ को विनष्ट किया गया है। 


Post a Comment

0 Comments