संत रविदास की 641वीं जयंती पर निकली रथ शोभायात्रा

संत रविदास की 641वीं जयंती पर निकली रथ शोभायात्रा

रजौन, बांका: महान संत रविदास की 641वीं जयंती पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कठचातर संत रविदास के अनुयायियों द्वारा रथ शोभा यात्रा निकाली गई। संत रविदास की रथ शोभा यात्रा कठचातर गांव से निकलकर सलखुचक-भूसिया गांव होते हुए मुख्य सड़क मार्ग रजौन पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए मोदी हाट दुर्गा मंदिर तक गई। इस बीच संत रविदास के अनुयाई सुबालक दास, अंबिका दास आदि द्वारा लाउडस्पीकर पर माइक से जयघोष के बीच सत्संग गीत भजन गा रहे थे। इस बीच रथ शोभायात्रा के साथ गांव के बड़े बुजुर्ग, बच्चे हाथ में उनके बैनर थामे आगे-आगे चल रहे थे। इस मौके पर अंबिका दास ने बताया कि संत रविदास की जयंती के शुभ अवसर पर रथ शोभायात्रा समापन के उपरांत चंपाचक गांव के महेश बाबा द्वारा सत्संग, भजन आदि कार्यक्रम आयोजित है। गुरुवार को भंडारा महा प्रसादी के बाद संत रविदास की जयंती का समापन कर दिया जाएगा। रथ शोभायात्रा के साथ संत रविदास के अनुयाई अंबिका दास, सुरेश दास, जयप्रकाश दास, रामविलास दास, दरोगी दास, प्रमोद दास, गुण सागर दास, गौरी शंकर दास ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते गाते झूमते हुए आ एवं जा रहे थे। अंबिका दास, जय प्रकाश दास एवं सुबालक दास ने बताया कि सिर्फ गत वर्ष 2021 को कोरोना संकट को देखते हुए रथ शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकी थी। संत रविदास के कठचातर गांव के अनुयायियों द्वारा उनका प्रतिमा भी स्थापित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments