सेवा निवृत्त डीएम सुरेंद्र मोहन सिंह की 90 साल की उम्र में निधन

सेवा निवृत्त डीएम सुरेंद्र मोहन सिंह की 90 साल की उम्र में निधन

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभूगंज (बांका): प्रखंड क्षेत्र के गुलनीकुशाहा गांव वासी सेवा निवृत्त डीएम सुरेंद्र मोहन सिंह (90) का निधन पटना आवास पर गुरुवार के रात को हो गया. ये बिहार प्रशासनिक सेवा से आइ ए एस में प्रौन्नत हुए और निदेशक,जिलाधिकारी, कमिश्नर जैसे बड़े बड़े पदों पर रहे हैं, सहरसा के भी डी एम रहे। अवकाश ग्रहण बीस सूत्री कार्यक्रम के कमीशनर पद से हुए थे .ये अपने पिछे भरे- पुरे परिवार को छोड़ गए.इनको अपने गांव से बहुत प्रेम था जिस कारण बराबर घर आते रहते थे. इनको कोई हाकिम बाबा तो कोई कलेक्टर साहब कहते थे.  बड़ा बेटा शिवेन्दु शेखर सिंह,छोटा बेटा मनीष राठौड़,भाई-सोमेंद्र सिंह, बब्बन सिंह,बेटी शिवानी सिह-पति रमण जी( रेलवे अधिकारी),छोटी बेटी गौरी सिंह पति सत्यजीत सिंह (आइ एफ एस),सहित सभी ध्रुववंश लोगों में इनके अकास्मिक निधन से शोक की लहर है।


Post a Comment

0 Comments