चौकीदारी परेड में रजौन थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को क्षेत्र की हर गतिविधियों की सूचना थाने को ससमय देने का दिया आदेश

चौकीदारी परेड में रजौन थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को क्षेत्र की हर गतिविधियों की सूचना थाने को ससमय देने का दिया आदेश

रजौन, बांका : रजौन थाना में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने रविवार को चौकीदारी परेड का आयोजन किया। चौकीदारी परेड के क्रम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने साफ तौर पर थाना क्षेत्र के चौकीदारों को आगाह करते हुए बता दिया है कि क्षेत्र में अगर कहीं शराब की खरीद बिक्री की जाती है तो इसकी जानकारी थाना को दें। इस प्रकार की जानकारी चौकीदारी परेड में रविवार को नव पदस्थापित थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने थाने के चौकीदारों को दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अगर शराब की खरीद बिक्री की जा रही है और अगर चौकीदार तक इसकी जानकारी पहुंच रही है तो सर्किल चौकीदार इसकी जानकारी थानाध्यक्ष के मोबाइल पर देंगे। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि चौकीदार क्षेत्र की हर गतिविधि पर लगातार नजर बनाए रखेंगे। अवैध बालू उत्खनन, परिचालन एवं भंडारण, भूमि विवाद सहित शराबबंदी कार्यक्रम पर विशेष नजर रखने के लिए कहा है। परेड के दौरान चौकीदार धनंजय कुमार पासवान, विजय पासवान, चूड़ामन पासवान, कुंदन कुमार पासवान, पप्पू पासवान, सरयुग पासवान, रामरती पासवान, बिंदेश्वरी पासवान, राकेश कुमार पासवान, जीवन पासवान सहित रजौन थाने के सभी 36 चौकीदार मुख्य रुप से चौकीदारी परेड में  उपस्थित थे ।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments