माघी पूर्णिमा के अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर लगी रही भीड़

माघी पूर्णिमा के अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर लगी रही भीड़


रजौन,बांका : माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान करने के उपरांत मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की है। माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु स्नान करने के बाद स्थान, ग्राम देवी देवताओं के साथ-साथ अपने इष्ट देवी देवताओं एवं कुल देवी-देवताओं की पूजा अर्चना भी की है। वहीं थाना मंदिर परिसर में सत्यनारायण प्रभु की भी पूजा की गई है। खैरा ग्राम निवासी पंडित फनी भूषण पाठक ने बताया कि माघ मास के प्रथम तिथि से साधु संत एवं श्रद्धालु भक्तगण लगातार एक माह तक गंगा के तट पर कठिन कल्पवास के रूप में तपस्या करते हैं। जिस का समापन माघी पूर्णिमा के दिन करने की परंपरा है। इस व्रत को करने से सभी तरह के कष्टों का निवारण के साथ-साथ यश कीर्ति, वैभव, मान-सम्मान, सुख-समृद्धि, धन-दौलत का वृद्धि होता है। माघी पूर्णिमा के अवसर पर कई स्थानों पर अखंड हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन बाजार सब्जी हाट स्थित काली दुर्गा मंदिर, पुरानी ठाकुरबाड़ी, मोदी हाट दुर्गा मंदिर, लकड़ा गांव स्थित पंचवटी मां कल्याणी आश्रम सहित प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर भीड़ रही। वहीं बनगांव में माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह के गृह आवास पर अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ मंगलवार 15 फरवरी को किया गया था। जिसका समापन विधिवत माघी पूर्णिमा के शुभ दिन बुधवार को हवन यज्ञ आहुति, कीर्तन भजन, मंगल आरती विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर बांका एएलटीएफ एंटी लिकर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, रजौन सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह सहित प्रबुद्ध जन, शिक्षाविद, धर्म प्रेमी आदि ने भाग लेकर अखंड हरिनाम संकीर्तन आयोजन कर्ता देवेंद्र प्रसाद सिंह उनके पुत्र दिलीप कुमार सिंह,शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह आदि आभार प्रकट करते हुए प्रसाद ग्रहण करवाया। अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर संपूर्ण गांव में हरे राम हरे कृष्ण जयघोष से गुंजायमान होते रहा।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments