जबरन मारपीट एवं अवैध कब्जा को लेकर आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) कटोरिया थाना क्षेत्र के पपरेवा गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मामले को लेकर गांव के भरत दास की पत्नी सकुना देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। जिसमें गांव के ही चन्दर दास, उसकी पत्नी सुधिया देवी एवं उसके पुत्र रंजीत दास को नामजद अभियुक्त बनाया है। बताया है कि नामजद सभी अभियुक्त आवेदिका को उसके घर में हिस्सा नहीं देना चाहते हैं। शुक्रवार को सभी ने आवेदिका के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया और दरवाजे में ताला मार दिया। साथ ही वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...