बांका:बिहार सरकार सहित जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की अंतिम समय सीमा समाप्त होने के बाबजुद चांदन प्रखंड के कुछ जगहों पर अतिक्रमण पूर्ववत है। जबकि कुछ जगहों से अतिक्रमण जरूर हटा लिया गया है।जबकि कुछ जगहों पर सिर्फ खानापूर्ति भर की गई है। प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड कार्यालय के बाहर से लेकर थाना के आसपास के अलावे उच्च विद्यालय के पास पुराना पंचायत भवन पर अतिक्रमण पूर्ववत है। जबकि बस स्टैंड पर भी कुछ दुकानदार अपने दुकान के सामने मिट्टी भर कर छावनी कर आराम से बैठे हुए है। वही काली मंदिर,दुर्गामंदिर, और हरिजन छात्रावास के पास भी अतिक्रमणकारियो को प्रशासन का कोई डर नही है। इस संबंध में सीओ प्रशांत शांडिल्य,थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि जो अतिक्रमण नही हटाया गया है उसे हटाने का सरकारी खर्च के साथ मुकदमे का भी सामना करना होगा।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...