दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज (बांका): शंभूगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर नवयुग इंटरनेशनल स्कूल के समीप सड़क पर बाइक दुर्घटना में दो युवक जख्मी हो गए। जख्मी दोनों युवक शंभूगंज थाना क्षेत्र के करसोप गांव के भोला दास पिता विजय दास और नितेश दास पिता स्व छारी दास है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी दोनों को इलाज के लिए शंभूगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी भोला दास को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के करसोप गांव के भोला दास और नितेश दास ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र की शाखा कुर्माडीह पैसा निकासी करने बाईक से जा रहे थे। जहां शंभूगंज नवयुग इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल के समीप असरगंज की ओर से अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक से बचने के क्रम में उनकी बाईक सड़क पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे भोला दास और नितेश जख्मी हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले आई है। जबकि गंभीर रूप से जख्मी भोला दास को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...