मैट्रिक की परीक्षा आज से रजौन के चार केंद्रों पर,तैयारी पूरी

मैट्रिक की परीक्षा आज से रजौन के चार केंद्रों पर,तैयारी पूरी

रजौन, बांका : बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा की तरह ही प्रखंड मुख्यालय के चार केंद्रों पर गुरुवार 17 फरवरी से प्रारंभ होने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएन सिंह कॉलेज भूसिया का केंद्र अधीक्षक कॉलेज प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह, सहायक केंद्र अधीक्षक प्रोफेसर अशोक प्रसाद सिंह को बनाया गया है। प्रथम दिन डीएन सिंह कॉलेज में प्रथम पाली में 674 एवं द्वितीय पाली में 774 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। इस प्रकार आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी केंद्र का केंद्र अधीक्षक कॉलेज प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र कुमार चौधरी को बनाया गया है। आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी केंद्र पर प्रथम में पाली 420 एवं द्वितीय पाली में भी 420 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। इस प्रकार इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी केंद्र का केंद्र अधीक्षक प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर को बनाया गया है। इस केंद्र पर प्रथम दिन प्रथम पाली में 508 एवं द्वितीय पाली में 491 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। इस प्रकार शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र का केंद्र अधीक्षक इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवादा बाजार के एचएम विनोद कुमार को नामित किया गया है। चारों केंद्र के केंद्र अधीक्षक द्वारा एक फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा की तथा मैट्रिक की शांतिपूर्ण कदाचार माहौल में सुनिश्चित कराने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मालूम हो मैट्रिक की परीक्षा प्रखंड के आरएसजे चौधरी इंटर कॉलेज धौनी एवं राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी केंद्र पर छात्र तथा दीप नारायण सिंह कॉलेज भूसिया एवं शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल में छात्राएं इंटरमीडिएट की तरह मैट्रिक की परीक्षा देंगे।प्रथम दिन गुरुवार को दोनों पाली में मैट्रिक की गणित विषय की परीक्षा ली जाएगी।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments