जमीन संबंधी बंटवारे को लेकर विवाद थाना में दिया आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार भेलवा पंचायत अंतर्गत भोरसार गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक महिला के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में शिव चौधरी की पत्नी उषा चौधरी ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर भैसूर उत्तम चौधरी एवं गौतनी प्रियंका चौधरी के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में बताया है कि जमीन का हिस्से को बटवारे को लेकर गांव के गणमान्य लोगों के द्वारा पंचायती करा रहे थे ।इसी दौरान जमीन का आधा आधा हिस्सा सरपंचों के द्वारा दोनों भाइयों को बराबर बराबर जमीन बांटने को कहा गया। इसी दौरान मेरे मैसूर एवं गोतनी ने सभी पंचों के सामने मेरे साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा और जोर जबरदस्ती कर घर से भगा दिया और धमकी भरे शब्दों में कहा कि तुमको कोई जमीन का हिस्सा नहीं मिलेगा और ना ही इस घर में रहने देंगे जो करना है कर लो लाचार होकर सभी पंचों द्वारा बोला गया कि यह दबंग किस्म व्यक्ति है इसका निपटारा पंचायती से नहीं होगा इसलिए थाना में जाकर एक प्राथमिकी दर्ज कर दो अगर पुलिस की जरूरत हो तो हम लोग तुम्हारे सपोर्ट में गवा देंगे ।कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...