तीन वारंटियों को भेजा गया जेल

तीन वारंटियों को भेजा गया जेल

रजौन, बांका : समकालीन धरपकड़ छापेमारी सह गिरफ्तारी अभियान में रजौन थाना कांड संख्या- 71/2022 के अनुसूचित जाति-जनजाति मामले में आरोपित श्यामपुर-टेकनी गांव के प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने जेल भेज दिया है। इस प्रकार थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने चकरोसन गांव के लालमणि यादव एवं लाल मोहन यादव दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रविवार को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना सैंपलिंग के उपरांत जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया लालमणि एवं लालमोहन यादव के विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत था।
रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments