दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज (बांका): प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं से यहां के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। बता दें कि शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में कभी बैंक लूट कांड तो कभी स्कूल में चोरी तो कभी ज्वेलर्स दुकान में चोरी की वारदात हो रही है। वही शंभूगंज पुलिस भी इन सभी कांड का उदभेदन करने में अब तक विफल साबित है। बता दें कि दो माह पूर्व ही यानि पिछले वर्ष दिसंबर माह में ही शंभूगंज बाजार स्थित दी भागलपुर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक की शाखा में चार दिसंबर को दिन दहाड़े हथियार से लैस अपराधियों ने धावा बोलकर 18 लाख ₹41 हजार लूट कर फरार हो गए थे। जहां सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बैंक लूट कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए एक टीम गठित की थी। बावजूद अभी तक बैंक लूट कांड का उदभेदन बांका पुलिस नहीं कर सकी है। इसको लेकर यहां तरह तरह के चर्चा हो रहे है। इसी बीच शंभूगंज मध्य विद्यालय में चोरी, अनूप देवी कस्बा उच्च विद्यालय में चोरी की घटनाओं की चर्चा थमा भी नहीं था कि मिर्जापुर बाजार स्थित ज्वेलर्स दुकान का दीवार काटकर चोरों ने ढाई लाख से भी ज्यादा कि सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने जांच पड़ताल कर इस कांड में शामिल अपराधियों तक पहुंचने के लिए अनुसंधान शुरू कर दिये है। बांका पुलिस के लिए बैंक लुट कांड व ज्वेलर्स दुकान में हुए चोरी का उदभेदन करना किसी चुनौती से कम नही है। लगातार शंभूगंज थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी डकैती की वारदात से यहां के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इधर शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी मामलों का अनुसंधान जारी है जल्द ही इन सभी कांड का उद्भेदन कर अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज देगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...