श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकली भव्य कलश शोभायात्रा, जयकारे से गुंजायमान हुआ महादा-नवटोलिया

श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकली भव्य कलश शोभायात्रा, जयकारे से गुंजायमान हुआ महादा-नवटोलिया

रजौन, बांका : प्रखण्ड क्षेत्र के धौनी-बामदेव पंचायत अंतर्गत महादा नवटोलिया गांव में श्री श्री 108 श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ गुरुवार 17 फरवरी को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ प्रारम्भ हो गया है जो बुधवार 23 फरवरी तक चलेगी। भागवत कथा संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से राजीव कुमार सिंह एवं बालमुकुंद सिंह करवा रहे हैं। कलश शोभायात्रा के दौरान आकर्षक झांकियां भी निकाली गई। इस दौरान जयकारे से वातावरण काफी भक्तिमय एवं गुंजायमान हो रहा था। कथावाचक के रूप में प्रखण्ड क्षेत्र के खैरा ग्राम निवासी विद्वान पंडित फनी भूषण पाठक जी महाराज हैं। कथा का समय प्रत्येक दिन सुबह 9 से 12 एवं संध्या 6 से 9 रात्रि तक समय निर्धारित किया गया है। जानकारी के अनुसार कलश शोभायात्रा में 111 माताओं-बहनों ने हिस्सा लिया है। यह कलश शोभायात्रा कथा स्थल से उत्तरी महादा गांव स्थित तालाब से जल भरने के उपरांत पुनः कथा स्थल तक पहुंची। कलश शोभायात्रा के दौरान कथावाचक पंडित फणीभूषन पाठक एवं महादा-नवटोलिया गांव के काफी संख्या में ग्रामीण साथ चल रहे थे और जयकारा लगा रहे थे।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments