प्रखंड बीआरसी भवन में बुनियादी साक्षरता परीक्षा को लेकर शिक्षा सेवक का बैठक

प्रखंड बीआरसी भवन में बुनियादी साक्षरता परीक्षा को लेकर शिक्षा सेवक का बैठक

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभूगंज(बांका): बीआरसी भवन शभुंगज परिसर में गुरुवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा को लेकर शिक्षा सेवक का बैठक के आर पी बंदना कुमारी के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में के आर पी द्वारा उपस्थित शिक्षा सेवकों एवं तालीम मरकज को 20 फरवरी को होने वाले बुनियादी साक्षरता परीक्षा के संबंध में चर्चा किया। के आर पी द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के 14 संकुल एवं एक अतिरिक्त उप- केन्द्र पैदापुर में 20 फरवरी को महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परिक्षा में क्षेत्र में कार्यरत 78 शिक्षा सेवक एवं तालीम मरकज के द्वारा विभिन्न पंचायत के विधालय के केन्द्रों पर पढ़ने वाले  15 - 45 आयु वर्ग के नव- साक्षर महिलाओं का परिक्षा आयोजित किया जाएगा.  के आर पी ने बताया कि क्षेत्र के 1560 नव-साक्षर महिला क्षेत्र के चयनित विभिन्न केन्द्रों पर परिक्षा देगी. बैठक में के आर पी द्वारा 19 फरवरी को बुनियादी साक्षरता परीक्षा को लेकर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालने, परिक्षा केन्द्र पर साफ- सपाई, पेयजल, सेनटेराइजर करने सहित अन्य निर्देश दिया गया. इस मौके पर शिक्षा सेवक अजय रजक, मुकेश रजक, बिन्देसरी रजक, राजकुमार रजक, त्रिवेणी रजक, परमानंद मांझी, लक्ष्मी कुमारी, निकहत जवी सहित सभी शिक्षा सेवक एवं तालीम मरकज थे।


Post a Comment

0 Comments