दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज(बांका):शभुंगज आईटी भवन परिसर सभागार में प्रमुख सुमन कुमार सुमन के अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत शिक्षक नियोजन के चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर मुखिया के साथ बैठक आयोजित किया गया. बैठक में उपस्थित बीडीओ प्रभात रंजन एवं बीपीआरओ हिमांशु शेखर ने बताया कि प्रशासन द्वारा निर्धारित तिथि को शिविर लगा कर पंचायत एवं प्रखंड शिक्षक को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा. पंचायत शिक्षक अभ्यर्थियों को उच्च विद्यालय शभुंगज में पंचायत बार काउंटर बनाये गये है जबकि प्रखंड शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रखंड सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा. बीडीओ ने बताया कि 15 वी वित्त योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-- 23 के राशि का आवंटन किस-किस मद में खर्च करना है उसके संबंध में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि एक मार्च से पंचायत भवन एवं पंचायत सरकार भवन में सभी विभाग के कर्मी द्वारा बैठना शुनिच्छिचत कर काम करना शुरू जायेगा. सभी कर्मी का अनुपस्थिति विवरणी मुखिया द्वारा दिया जायेगा.मुखिया द्वारा अनुपस्थिति विवरणी देने के बाद ही कर्मी को भुगतान किया जाएगा.इस मौके पर उप-प्रमुख अरुण राय,बीईओ आमोद कुमार, विनय प्रसाद, मुखिया मिनु सिंह, मीना कुमारी, प्रदीप कुमार सिंह, शंभुशरण यादव, बीबी फरजीना बेगम,अंजिला देवी, किशलय कुमार, जगरनाथ साह, अनार देवी,लुशी कुमारी, कलानंद सिंह, दीपक कुमार,सुभ्रदा देवी सहित अन्य थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...