मंदिर में निकली कलश शोभा यात्रा
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया (बांका) कटोरिया प्रखंड के हड़हार पंचायत के तेलंगवा गांव स्थित दुबे मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। साथ ही मूर्ति का नगर परिभ्रमण कराया गया। शोभा यात्रा में शामिल 51 कन्याएं पास के तीनडोभा नदी से कलश में जल लेकर मंदिर परिसर पहुंची। इस अनुष्ठान में पूजक के रूप में बसंत यादव एवं उनकी धर्मपत्नी तुलनी देवी व रामप्रसाद यादव एवं उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी है। जबकि बनारस के पंडित कृष्णानंद पांडेय, कोलकाता के धीरज कुमार पाण्डेय, गोवर्धन के भैरव बाबा एवं स्थानीय पंडित बसंत पांडेय, चुनचुन पांडेय, धन्नजय पांडेय, प्रदीप पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्यक्रम किया जा रहा है। सोमवार को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। वहीं इसके साथ ही 24 घंटे तक अखंड संकीर्तन शुरु किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्रामीण विशु यादव, शंकर यादव, मंटू यादव, रुक्मणि देवी, भावेश यादव, मोहन यादव, बद्री यादव, गणेश यादव, मनीष यादव, उमेश यादव, बंगाली यादव, सुषमा देवी, चुलिया देवी, आशा देवी, देवनारायण यादव आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...